श्री गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल में बच्चों के नैशनल साइंस मुकाबले आयोजित

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। श्री गुरु गोबिंद सिंह सोसायटी द्वारा संचालित श्री गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल नैनोवाल वैद (टांडा) में स्कूल प्रबंधन की ओर से बच्चों के नैशनल साईंस मुकाबलें करवाए गए। स्कूल प्रिंसिपल सविंदर कौर मल्ली के नेतृत्व में आयोजित मुकाबलों में पहली क्लास से पांचवीं क्लास तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। स्कूल प्रबंधन की ओर से विद्यार्थियों के शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाने के मकसद से इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमे पहली क्लास वर्ग के मुकाबलों में एनाशाइन व गगन सीकरी ने प्रथम स्थान हासिल किया।

Advertisements

दूसरी क्लास वर्ग में बलप्रीत सिंह व हीना कुमारी अव्वल रहे। तीसरी क्लास वर्ग में हरमनजोत सिंह व राजवीर, अरमान बारमोता, गगनप्रीत कौर, मानन बरमोता, मुकुल शर्मा अव्वल रहे, हर्षप्रीत कौर को स्वर्ण पदक व् प्रमाणपत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। चौथी क्लास वर्ग में अर्शदीप सिंह तथा हरप्रीत कौर अव्वल रहे पांचवीं क्लास वर्ग में जैदीप सिंह, जपनीत कौर परमजीत सिंह, रियाज़ तलवाड़, सचिन शर्मा, सवजोत सिंह अव्वल रहे।

अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को स्कूल प्रिंसिपल सविंदर कौर मल्ली ने विशेष तौर पर सम्मानित करते हुए आगे भी ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते रहने के लिए प्रेरित किया। इस मौके लवनीत कौर, ज्योति सैनी, हरमनप्रीत कौर, संदीप कौर, मनप्रीत कौर, बिन्दु वालिया व अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here