सोसायटी ने गांव आलमपुर में लगाया 1 दिवसीय रक्तदान कैंप

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। बाबा दीप सिंह वैलफेयर सोसायटी आलमपुर की ओर से गांव आलमपुर में 19वां वार्षिक खूनदान व निशुल्क चिकित्सा कैंप लगाया गया। प्रधान दलजीत सिंह की देखरेख में इस कैंप का उद्घाटन मुख्य मेहमान नगर कौंसिल दसूहा के उपप्रधान एडवोकेट कर्मवीर सिंह घुम्मन ने किया। इस अवसर पर सीतादेवी स्मरणीय वेव्ज अस्पताल टांडा की टीम लवप्रीत सिंह पाबला, कुलविंदर सिंह, मनजीत कौर, सुरेंद्र कौर और ब्लड बैंक जालंधर से बलकार सिंह, तमन्ना जोबन, रणजीत कौर की टीम ने सेवाएं दी।

Advertisements

इस अवसर पर अस्पताल की टीम ने मरीजों का चेकअप करते हुए दवाईयां दी। इस दौरान 43 यूनिट खूनदान हुआ। समाप्ति पर डा. लवप्रीत सिंह पाबला और एडवोकेट कर्मवीर सिंह ने खून दानियों को सम्मानित किया। इस दौरान प्रधान दलजीत सिंह, साभी बाजवा, गगन चीमा, सोनू, केहर सिंह, डॉक्टर परमजीत सिंह, चंद्रशेखर, मनदीप सिंह, दया सिंह, सुखजिंदर सिंह, गुरजीत सिंह, गुरदीप सिंह, मनदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, परमिंदर सिंह, बबलू, रजिंदर, जोहल, तेजप्रीत, सनी, जसपाल सिंह, अमनदीप, लाडी, गुरुदयाल सिंह, जगदीप सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here