सेंट सोल्जर: मैडीकल कैंप दौरान डा. इशुप्रीत ने बच्चों को दिए दांतों की देखभाल के टिप्स

गढ़दीवाला (द स्टैलर न्यूज़)। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल गढ़दीवाला में एक मेडीकल शिविर लगाया गया। शिविर के दौरान छठी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी छात्र-छात्राओं के दांतों की जांच की गई।

Advertisements

प्रिंसिपल रुपिंदरजीत सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर के दौरान डा. इशुप्रीत सिंह ने जहां बच्चों के दांतों की जांच की वहीं उन्हें दांतों की देखभाल के साथ-साथ उनकी सांभ-संभाल के बारे में टिप्स दिए।

डा. इशुप्रीत सिंह ने बच्चों को दांतों को लगने वाली बिमारिओं के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें ज्यादा मीठा खाने से परहेज करने की हदाएत की। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को ब्रश करने की विधि के बारे में बताते हुए उन्हें सोने से पहले ब्रश करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल रुपिंदरजीत सिंह ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्रों को ओरल हैल्थ के प्रति सुचेत करना था। उन्होंने ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए मुँह का अरोग्या होना अनिवार्य है। इस शिविर को सफल बनाने में स्कूल के समूह टीचिंग स्टाफ का योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here