सिल्वर ओक स्कूल में बाहरवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए हुआ विदायगी समागम

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। इलाके की प्रमुख शिक्षा संस्था सिल्वर ओक इंटरनैशनल स्कूल शहबाज़पुर (टांडा) में बाहरवीं क्लास के विद्यार्थियों के लिए विदायगी समागम का आयोजन किया गया। जिसमे बाहरवीं क्लास के बच्चों को परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी गई। संस्था चेयरमैन तरलोचन सिंह बिट्टू के दिशा निर्देशों अधीन प्रिंसिपल राकेश शर्मा तथा प्रशासिका मनीषा संगर के नेतृत्व में आयोजित समागम दौरान समागम ग्यारवीं क्लास के विद्यार्थियों ने सभ्याचारक प्रोग्राम पेश किया।

Advertisements

संस्था मैनेजर करनजीत सैनी ने इस मौके बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बच्चों को सख्त मेहनत करके ऊचे मुकाम हासिल करने की प्रेरणा दी। इस दौरान अलग-अलग सभ्याचारक गतिविधियों के आधार पर चाहतप्रीत सिंह को मिस्टर फेयरवेल तथा जेस्लीन लूम्बा को मिस फेयरवेल चुना गया। इस दौरान संजीव शर्मा, जगबंधन, बिक्रम सिंह, तरनजोत कौर, अमरजीत कौर, रजनीश, कंचन, कुलविंदर कौर, हरजीत, बलविंदर, तरन सैनी, जसवीर सिंह आदि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here