पंजाब-यू.टी कर्मचारी संघर्ष मोर्चा ने जिला डी.आर.ओ के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा मांग पत्र

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। पंजाब तथा यूनियन टेरिटरी कर्मचारी संघर्ष मोर्चा पंजाब द्वारा किए गए आह्वान के तहत जिला होशियारपुर के नेताओं ने 23 फरवरी को पटियाला में की जाने वाली प्रदेश स्तरीय रैली तथा कर्मचारियों की मांगों संबंधी डी आर ओ होशियारपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र भेजा।

Advertisements

मोर्चा के नेताओं मुकेश गुजराती, मदन लाल सैनी, सुखदेव डॉनसिवाल,जसवीर सिंह तथा कमल किशोर ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा तेजी से किए जा रहे निजीकरण के विरुद्ध पंजाब विधानसभा के बजट सेशन के दौरान 23 फरवरी को पटियाला में मोर्चे द्वारा की जा रही रैली में पंजाब सरकार द्वारा मिड डे मील वर्करों, आशा वर्करों, पार्ट टाइम सफाई वर्करों तथा आंगनवाड़ी वर्करों पर न्यूनतम वेतन लागू ना करने, प्रत्येक विभाग के कच्चे कर्मचारियों, ठेका अध्यापकों को पका ना करने तथा रेगुलर कर्मचारियों के जाम किए गए वेतन आयोग तथा डीए की किस्त, 118 माह के बकाए, जनवरी 2004 के बाद के कर्मचारियों पर पुरानी पेंशन लागू न करने तथा अन्य मांगों को दरकिनार करने के विरुद्ध आवाज उठाई जाएगी।

इस रैली के लिए होशियारपुर के संगठनों ने तैयारी शुरू कर दी है तथा बड़ी संख्या में कर्मचारी इसमें भाग लेंगे। इस मौके पर हंसराज गढ़शंकर, जितेंद्र सोनी ,लेक्चर प्रदीप अग्निहोत्री, मनोज दत्ता, अश्वनी कुमार ,रजिंदर कुमार, अमरदीप सिंह, हरेंद्र सिंह ,जरनैल सिंह, जितेंद्र सिंह, संतोष सिंह, लाल चंद सैनी, कर्मवीर वाली आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here