भाई घन्हैया जी ट्रस्ट ने कमालपुर में लगाया आँखों का जांच कैंप

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। भाई घनईया चेरिटेबल ट्रस्ट उड़मुड़ की ओर से गांव कमालपुर में आँखों का नि:शुल्क चैकअप कैंप लगाया गया। ट्रस्ट संस्थापक उज्जवल सिंह के दिशा निर्देशों अधीन समाजसेवी राजिंदर सिंह सग्गी के सहयोग से स्वर्ण सिंह नंगली तथा तुलसा सिंह सल्लां की याद में यह कैंप सग्गी गोत (दादी नूरो) के जठेरों के स्थान पर गांव कमालपुर में लगाया गया।

Advertisements

कैंप का उद्घाटन गरीब निवाज़ संस्था के मुखी एडवोकेट दर्शन सिंह बाजवा ने किया। इस कैंप दौरान डा. संजीव दुग्गल की टीम में डा.चंदन मेहता, गगनदीप, करिश्मा, मनीषा ने सेवाएं दी। इस दौरान 252 लोगों की आँखों का चैकअप करके उन्हें दवाईयां दी गई।

इस अवसर पर सरपंच सरबजीत सिंह, राजिंदर सिंह सग्गी, हैड मास्टर संतोख सिंह, अर्जुन सिंह, आज्ञाराम सैनी, डा. बलबीर सिंह, डा. शिवचंद, डी.एस.पी .अजीत सिंह, दविंदर सिंह मूनका, महिंद्र सिंह परवाना, अजीत सिंह गोराया, सुखवीर सिंह, गुरमिंदर सिंह, नरिंदर सिंह, मास्टर राजा सिंह, प्रेम सागर, कमलजीत सिंह, वरिंदर पुंज, गुरमिंदर सिंह इत्यादि भी मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here