हैड पोस्ट आफिस में समय सारिणी बनी दीवार की शोभा

timing-न समय अनुसार रजिस्ट्री होती है और न ही मिलते हैं 5 रुपये के टिकट-
होशियारपुर। एक तरफ तो सरकार सरकारी कार्यालयों में जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कई प्रकार की योजनाएं एवं सुविधाएं प्रदान कर रही है तो दूसरी तरफ अधिकतर कर्मचारियों का हाल यह है कि वे सरकार की हिदायतों का पालना करना जरुरी नहीं समझते। इसके चलते जहां लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है। कुछ ऐसा ही हाल है शहर में स्थित हैड पोस्ट आफिस का। जहां पर समय सारिणी को दर्शाता बोर्ड तो लगाया गया है, मगर उसके हिसाब से काम करना शायद कर्मचारी भूल चुके हैं। आलम यह है कि हैड पोस्ट आफिस में रजिस्ट्री करवाना टेढी खीर बनता जा रहा है। हालात यह हो चुके हैं कि अगर कोई दोपहर को रजिस्ट्री करवाने जाए तो बोल दिया जाता है कि बाद दोपहर 3 बजे आओ, 3 बजे कोई पहुंचता है तो उसे कह दिया जाता है कि अब नहीं होगी सोमवार को आओ। जी हां! यह सत्य है। इतना ही नहीं शनिवार को भी रजिस्ट्री होती है उसकी टाइमिंग संबंधी सूचना लिखकर भी लगाई गई है, बावजूद इसके उसका अनुसरन करना कोई जरुरी नहीं समझता। इसके चलते पोस्ट आफिस में काम करवाने आए लोगों को मायूस होकर लौटमने को मजबूर होना पड़ता है। आज शनिवार को भी कुछ ऐसा ही वाक्या हुआ। एक युवक दोपहर के समय रजिस्ट्री करवाने हैड पोस्ट आफिस पहुंचा। उसे कहा गया कि बाद दोपहर 3 बजे आओ। जब वह दोपहर बाद 3 बजे यहां पहुंचा तो रजिस्ट्री नहीं हो सकती, क्योंकि आज हाफ डे था इसलिए आप सोमवार आओ ऐसा जवाब दिया गया। जब वहां मौजूद कर्मी से समय संबंधी लिखी गई सूचना के बारे में बात की गई तो उसने कहा कि वह कुछ नहीं कर सकता, सब जा चुके हैं इसलिए आप सोमवार को आओ। इतना ही नहीं स्टाफ के न होने के कारण वहां पर 5 रुपये की टिकट लेने पहुंचे कुछ लोगों को भी निराश होकर लौटना पड़ा। लोगों का कहना था कि जब काम ही नहीं करना तो समय सारिणी की सूचना को भी हटा देना चाहिए। उन्होंने भारत सरकार, पोस्टल विभाग तथा जिलाधीश से मांग की कि पोस्ट आफिस की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए पुख्ता प्रबंध किए जाएं ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here