हर्षोल्लास से शुरू हुआ श्री हरि ओम मन्दिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। भारतीय संस्कृति की बुनियाद धर्म कार्यों से पूरी तरह प्रभावित है और छोटी कांशी के नाम से जाने वाले होशियारपुर के लोगों का धर्म के प्रति लगाव इस संस्कृति को बचाए रखने में अपना पूरा सहयोग देता है। उपरोक्त शब्द धर्म जागरण समन्वय, पंजाब के प्रांत प्रशासन प्रमुख संजीव तलवाड़ ने श्री हरि ओम मन्दिर, नारायण नगर में 7 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभारंभ के सुअवसर पर कहे।

Advertisements

-धर्म पर टिकी है भारत की बुनियाद: संजीव तलवाड़

तलवाड़ ने कहा कि मन्दिरों में होने वाले धार्मिक कार्य नैतिक शिक्षा का काम करते हैं और ऐसे कार्यों में कमी न आए, इस के लिए हम सभी को बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। इस मौके पर अचार्य रजनीश कुमार की अगुवाई में इस महान अनुष्ठान का प्रारंभ करते हुए पार्षद नीति तलवाड़ ने विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया, जिस में महिलाओं ने सिरों पर कलश रख कर इस शोभा यात्रा की अगुवाई की। समारोह में बड़ी संख्या में इलाके के धर्म प्रेमियों ने हाजिरी लगवाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here