अनुराग के उपहार से बारीं गांव दूधिया सोलर लाइट से चमकेगा: अर्चना चौहान

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बारीं गांव को कऱीब 1 लाख 10 हज़ार रुपए का उपहार दिया है। गांव में छ: सोलर लाइट लगाने के लिए धन स्वीकृत कर दिया गया है। इससे पहले भी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बारीं गांव में दर्जनों सोलर लाइट लगवाकर ग्रामीणों का दिल जीता है। महिला मोर्चा की महामंत्री अर्चना चौहान ने बताया कि हाल ही में महिला मोर्चा सुजानपुर की तरफ़ से लोकप्रिय नेता एवं केंद्रीय राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर को गांव में विकास के तहत सोलर लाइट लगवाने बारे आग्रह किया था।

Advertisements

करीब 1 लाख 10 हज़ार रुपए से लगेंगी 6 नई सोलर लाइट

केंद्रीय मंत्री ने अनुराग ठाकुर ने उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा को पत्र लिखकर विद्या देवी पत्नी जगत राम, संसार चंद पुत्र शिवशरण, सुनील कुमार पुत्र रघुबीर सिंह, सुरजीत सिंह पुत्र संसार चंद, रंगड़ महादेव मंदिर रास्ता बारीं और ओमप्रकाश पुत्र दिले राम के घर के पास रास्ते में सोलर लाइट शीघ्र लगाने के आदेश दिए हैं।

 

महिला मोर्चा की सुजानपुर की महामंत्री अर्चना चौहान ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का गाँव के विकास में योगदान देने के लिए आभार जताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here