6 मार्च से निश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे टोल प्लाजा कर्मी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। टोलप्लाजा वर्कर यूनियन पंजाब की जनरल बैठक टोल प्लाजा चब्बेवाल में आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता कुलविंदर लाल ने की तथा पंजाब के सरप्रस्त कुलवंत सिंह सैनी विशेष तौर से उपस्थित हुए। इस बैठक दौरान रोहन राजदीप कंपनी के उच्चअधिकारियों द्वारा टोल प्लाजा कर्मियों की मांगे मानने के बावजूद भी उन्हें पूरा नहीं किया गया जिसके तहत यूनियन ने 6 मार्च से निश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है तथा उन्होंने कहा इस हड़ताल दौरान टोल प्लाजा से गाडिय़ों को फ्री निकाला जाएगा।

Advertisements

इस संबंधी बताते हुए कुलवंत सिंह सैनी ने कहा कि कर्मियों की मांगों संबंधी 22 जनवरी 2020 को जनरल मैनेजर प्रशांत पुरोहित, प्रधान सतीष चोपड़ा की तरफ से बात करने के लिए 11 बजे का समा रखा गया था परंतु एक माह बीत जाने के बावजूद भी कोई बात नहीं की गई। जिसके विरोध में बैठक हुई। इस दौरान कंपनी के जनरल मैनेजर प्रशांत पुरोहित, प्रधान सतीष चोपड़ा की तरफ से मांगे मानने संबंधी आश्वासन दिया गया था कि 14 फरवरी 2020 को टोल प्लाजा चब्बेवाल पहुंचकर वर्करों की सारी मांगें मान ली जाएंगी तथा बनता बकाया भी दे दिया जाएगा पर मैनेजमैंट अपने वादे से मुकरते हुए चब्बेवाल टोल पर नहीं पहुंचे।

इस दौरान वर्करों ने मानी हुई मांगों का विवरण देते हुए बताया कि मिनिमेम वेज का बकाया 2007 से लेकर 2015 तक बनता है। वह जल्द दिया जाएगा, जो वर्कर 5 वर्ष से ज्याादा काम कर चुके थे उनका नए वर्करों से 5000 रुपये का डिफ्रेंस वेतन में होना चाहिए, जो वर्कर 5 साल से ज्यादा काम कर चुके थे उनका परमोशन होना चाहिए, ई.पी.एफ. का बकाया सिविल वर्करों तथा टूल वर्करों का 2007 से लेकर 2019 तक बनता है। वह जल्द से जल्द बनता बकाया दिया जाए। साप्ताहिक छुट्टी, नैशनल त्योहार, सी.एल.,एस.एल. की छुट्टियों तथा बोनस 2007 से लेकर 2019 तक सिविल वर्करों का 4 घंटे का बनता बकाया दिया जाए। वर्करों के पिछले हुए समझोते के बावजूद 15 मई 2019 से मैंस अलाउंस 1500 रुपये की बजाए सिर्फ 1000 रुपये ही दिया गया है।

15 मई 2019 से 31 नवंबर 2019 तक मैंस का बकाया दिया जाए, वर्करों को पिछले समझौते के बावजूद 15 मई 19 मिलते वेतन का कोई स्लिप नहीं दी जाती है, कंपनी की तरफ से वर्करों का पिछले कई वर्षों से वैल्फेयर फंड का पैसा भी नहीं जमा किया गया तथा न ही उनका रजिस्ट्रेशन किया गया। वर्करों को ई.एस.आई. अधीन कवर नहीं किया गया है, वाषि4क इंक्रीमैंट वर्करों को एक समान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा वर्कर यूनियन बड़े स्तर पर 6 मार्च से निश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।

इस अवसर पर कुलविंदर लाल, महासचिव रोशन लाल, वाइस प्रधान जगतार सिंह, वाइस प्रधान कपिल देव, हुसन लालराजेश कुमार, गुरप्रीत सिंह, मनीष कुमार, राजकुमार शर्मा, मोहन लाल, बलविंदर सिंह, हाकम सिंह, कुलदीप सिंह, मोहन लाल, प्रवीन कुमार, विवेक कुमार, विजय प्रताप सिंह, अर्जुन शाह, अनिल कुमार, डी.काटुले, दिगविजय सिंह, पवन कुमार चित्तो, हरशपाल सिंह, अभिषेक, गुरदीप राये आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here