स्वच्छता रेंकिंग में सेंट सोल्जर स्कूल प्रथम स्थान पर

माहिलपुर (द स्टैलर न्यूज़)। ‘स्वच्छ भारत, स्वच्छ माहिलपुर’ मिशन के तहत करवाई गई रेंकिंग में सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल माहिलपुर ने पहला स्थान प्राप्त किया है।

Advertisements

इस संबंध में जानकारी देते हुए स्कूल प्रिंसिपल सुखजिंदर कौर ने बताया कि माहिलपुर कस्बे में नगर पंचायत माहिलपुर की ओर से सभी सरकारी तथा प्राइवेट शिक्षा संस्थाओं में ‘स्वच्छ भारत मिशन’ तहत एक सर्वे करवाया गया।

इस सर्वे में उनके स्कूल ने पहला स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने ने कहा कि यह उनके लिए बड़े गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि संस्थान में हमेशा साफ-सफाई पूरा ख्याल रखा जाता है। इसके लिए स्कूल के हर कोने, हर क्लास रूम में कूड़ेदान का प्रबंध किया गया है।

इसके अलावा पर्यावरण सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल कैंपस में तरह-तरह के पौदे लगाए गए है ओर सुंदर पार्क बनाए गए है। उन्होंने यह भी बताया कि यह रेंकिंग पाने में स्कूल के समूह टीचिंग तथा नान-टीचिंग स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा है। इसके लिए उन्होंने समूह स्टाफ को बधाई दी ओर इस रेंकिंग को बरकरार रखने की वचनबद्धता प्रकटाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here