होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर के अधीन पड़ते थाना चब्बेवाल में तैनान एच.सी. बलकार सिंह को विभाग द्वारा ए.एस.आई. पद पर नियुक्त किया गया है। इस मौके पर थाना प्रभारी नरिंदर कुमार ने बलकार सिंह को एएस.आई. स्टार लगाकर उन्हें शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर बलकार सिंह ने कहा कि उनके तथा उनके परिवार के लिए यह गर्व की बात है कि विभाग द्वारा उन्हें पदौन्नत किया गया है। उन्होंने कहा कि वह आगे भी इसी प्रकार ईमानदारी से विभाग को अपनी सेवाएं देते रहेंगे।