शिक्षा स्तर ऊंचा उठाकर मिशन शत प्रतिशत को कामयाब बना रहे अध्यापकों को मिला सम्मान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। स्कूल के विद्यार्थियों के शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाने के लिए 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के लिए स्कूल समय से पहले तथा बाद में ओवर टाइम बच्चों को पढ़ाने के लिए सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल नारू नंगल होशियारपुर के 4 अध्यापकों को शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार की तरफ से विशेष तौर से प्रशंसा पत्र के साथ सम्मानित किया हैं।

Advertisements

स्कूल के प्रिंसिपल शैलेन्द्र ठाकुर ने बताया कि स्कूल के गणित अध्यापक ऊमेश गुप्ता, गणित मिस्ट्रेस मोनिका कालिया, पंजाबी अध्यापक रीना मट्टू, शिक्षा प्रोवाइडर बलजीत कौर को शिक्षा विभाग की तरफ से प्रशंसा पत्र जारी करके सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि मिशन शत प्रतिशत मुहिम को कामयाब बनाने के लिए स्कूल के अध्यापक सख्त मेहनत कर रहे हैं। इस मौके पर गणित व पंजाबी विषय के बी.एम. पूर्ण सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here