पब्लिक अस्पताल ने लगाया निशुल्क चिकित्सा कैंप, 446 लोगों ने करवाई जांच

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। गुरुद्वारा पुल पुख्ता साहिब में पब्लिक अस्पताल ने एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा कैंप लगाया गया, जिसमें टांडा के पब्लिक अस्पताल की टीम ने निशुल्क सेवाएं दीं। अस्पताल प्रबंधक डा. आरके गोयल की अगुवाई में लगे इस कैंप का उद्घाटन बाबा सुखा सिंह व हेड ग्रंथी भाई जगजीत सिंह ने किया। कैंप के दौरान डा. अनुज गोयल व डॉ भूमि गोयल, प्रिया, मनप्रीत, हरजीत की टीम ने 446 लोगों की जांच करते हुए हड्डियों व चमड़ी के रोगों के संबंध में दवाएं भी और चिकित्सा टैस्ट किए।

Advertisements

इस अवसर पर डॉक्टरों की टीम ने लोगों को अलग-अलग बीमारियों व करोना वायरस से बचने के लिए जानकारी दी। इस दौरान गुरुद्वारा साहिब के सेवादारों ने डाक्टरों की टीम को सम्मानित किया। मेडिकल कैंप के दौरान अंकित गोयल, देवेंद्र सिंह बाजवा, सतनाम सिंह बाजवा, जरनैल सिंह, सतवंत सिंह, भोला , संतोष कुमार, जगीर सिंह, हरभजन सिंह, अमृतपाल सिंह, डॉ चंदन सिंह, सुखदेव सिंह, प्रीतम सिंह, निशान सिंह संधू आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here