प्रिं. शविंदर मल्ली को महिलाओं के हकों के प्रति आवाज़ बुलंद करने हेतु किया सम्मानित

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। इलाके की नामवर शिक्षा संस्था गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल नैनोवाल वैद के प्रिंसिपल शविंदर कौर मल्ली को लवली प्रोफ़ेशनल यूनिवर्सिटी की ओर से महिलाओं के हकों की आवाज़ बुलंद करने के लिए विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।

Advertisements

लवली प्रोफ़ेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के संबंध में हुए समागम दौरान प्रिंसिपल मल्ली को सम्मानित करते हुए संस्था प्रबंधकों ने बताया कि उनकी ओर से शिक्षा के प्रसार तथा प्रचार के लिए मेहनत की जा रही है।

वहीँ, महिलाओं के हकों के प्रति उन्हें जागृत करना तथा महिलाओं को उनके हकों के लिए संघर्षशील बनाने के लिए प्रिंसिपल शविंदर कौर मल्ली की ओर से विशेष योगदान दिया जा रहा है। इस दौरान प्रिंसिपल मल्ली ने प्रबंधकों की ओर से मिले इस सम्मान के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि इस सम्मान के साथ उन्हें अपने संघर्ष को और भी ज्यादा मेहनत तथा लग्न के साथ करने की प्रेरणा हासिल होगी।

उन्होंने आगे कहा कि आज के समय में आज की महिला मर्दों से कतई कम नहीं है क्योंकि आज जहां मर्द अपनी मेहनत कर रहा है वहीँ महिलाऐं भी अपनी मेहनत तथा लगन के साथ जि़ंदगी की मंजि़लों को हासिल कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने मौजूद हाजऱी को कन्या भ्रूण ह्त्या के प्रति जागरूक भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here