गैस्ट फैकल्टी प्रोफैसरों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, पंजाब सरकार के खिलाफ जताया रोष

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। पंजाब सरकार द्वारा पिछले लंबे समय से कालेजों में तनदेही से सेवाएं निभा रहे गैस्ट फैकल्टी प्रोफैसरों को नौकरी के लिए सुरक्षित न किए जाने संबंधी अध्यापकों ने रोष व्यक्त किया। इसी कड़ी के तहत राज्य के 48 कालेजों में कार्यरत गैस्ट फैकल्टी प्रोफैसरों ने पंजाब सरकार की नीतियों के खिलाफ तथा उन्हें सुरक्षित करने हेतु युद्ध छेड़ दिया है।

Advertisements

सरकारी कॉलेज होशियारपुर में गेस्ट फैकल्टी अध्यापकों द्वारा की गई हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। भारी बारिश के बावजूद भी अध्यापकों ने सरकारी कालेज के गेट के समक्ष खड़े होकर सरकार की नीतियों को कोसा तथा रोष करते हुए राज्य के 1011 के करीब गैस्ट फेकल्टी सहायक प्रोफेसरों को बिना शर्त रैगूलर करने की मांग की। इस अवसर पर संघर्ष कमेटी के सदस्य प्रो. हरमिंदर सिंह डिंपल, प्रो. परमजीत सिंह मान, प्रो. बख्शीश आजाद, प्रो. गुलशनदीप कौर, प्रो. रविंदर सिंह, प्रो. अरमिंदर सिंह, प्रो. उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री से मांग की कि इन सारे सहायक प्रोफैसरज़ को दया के आधार पर बिना किसी शर्त के रेगूलर किया जाए।

इस अवसर पर प्रो. जसविंदर सिंह, संजीव कुमार बंसल, मनिंदरजीत कौर, प्रिया कौशल, अमृतदीप कौर, रविंदर कौर, हरजिंदर कुमार, सरोज शर्मा, संदीप कौर, ममता चौधरी, अनुराधा शर्मा, पूजा, भाग्यश्री, सरिता कुमारी, रमनदीप कौर, अमनदीप कौर, नीति शर्मा, तजिंदर कौर, डा. आशीष कुमार, जीवन सिंह, जसपाल सिंह, प्रियंका, करनदीप कौर, रविंदर कौर, कुसुम शर्मा, डिंपल महे, जसविंदर कौर, सोनिया रानी, गुरमिंदर कौर तथा सैनेटर संदीप सीकरी आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here