मोबाइल अस्पताल के सहयोग से विभिन्न गांवों में लगाया कैंप, 650 मरीजों की जांच

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। मुख्यमंत्री पंजाब के राजनैतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजियां के परिवार की तरफ से शुरू किए गए मोबाइल अस्पताल की टीम के सहयोग से इलाके के विभिन्न गांवों में नि:शुल्क मैडीकल कैंप लगाए गए। इस दौरान गांव रल्लणा, हरसीपिन्ड, नंगली और खुड्डा में लगाए गए सेहत जांच कैंप दौरान डा.बलविंदर सिंह, डा. गुरप्रीत कौर, गुरमीत सिंह, रजनीत सिंह, ऊषा रानी, काजल शर्मा, जसवीर सिंह तथा तीर्थ सिंह की टीम ने सेवाएं देते हुए 652 लोगों की सेहत की जांच की तथा दवाईयां दी।

Advertisements

इस मौके अलग अलग तरह के मैडीकल चैकअप भी किए गए। इस दौरान सदस्य जिला परिषद् रविंदरपाल सिंह गोरा ने गांव खुड्डा में आयोजित मैडीकल कैंप का उदघाटन करते हुए मोबाइल हस्पातल के सेवा मिशन की सराहना करते हुए ज़रूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। उन्होंने बताया कि लोधीचक्क में 15 मार्च को मोबाइल अस्पताल की टीम सेवाएं देगी।

इस मौके मार्कीट कमेटी चेयरमैन सिमरन सिंह सैनी, अवतार सिंह बल्ड़ा, मास्टर केवल सिंह खुड्डा, प्रीतम सिंह, सुरिंदर सिंह, सोनू अरोड़ा, गोल्डी अरोड़ा, सरपंच जसवीर सिंह, तरलोक सिंह, हरमिंदर सिंह, रविंदर सिंह सहोता, करमजीत सिंह, सुरजीत सिंह, जागीर सिंह, सोमराज, मनमोहन सिंह, समती सदस्य स्वर्ण सिंह, तरसेम सिंह, विजय दत्ता, नसीब कौर, बक्शीश कौर, अमरजीत, तरलोचन सिंह, सतनाम सिंह, जोती अरोड़ा, गुरशरण कौर, दर्शन सिंह सैनी, दर्शन लाल, दलजीत सिंह सहोता, निक्का, मास्टर विजय कुमार इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here