9 किलो मीट के साथ एक काबू, दो फरार, कार्रवाई शुरु

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जंगली जीव सुरक्षा विभाग (वन विभाग) ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव मैली से एक व्यक्ति को 9 किलोग्राम जंगली जानवर के मीट के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि कार्रवाई दौरान आरोपी के दो साथी भागने में सफल हो गए। इस संबंधी जानकारी देते हुए रेंज अधिकारी गढ़शंकर (वन्य जीव सुरक्षा) जसविंदर सिंह ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव मैली में एक व्यक्ति किसी जंगली जानवर का मीट है। इसकी सूचना मिलते ही उनकी अगुवाई में एक टीम जिसमें हरजिंदर सिंह ब्लाक अधिकारी, बलदेव राज वन गार्ड, राजपाल वन गार्ड, कर्णवीर आदि शामिल थे ने अजय कुमार उर्फ बब्बू पुत्र एडवन निवासी गांव मैली को 9 किलोग्राम मीट के साथ गिरफ्तार किया। जबकि कार्रवाई दौरान बब्बू के दो साथी जीवन व आशीष भागने में सफल हो गए। उन्होंने आशंका जाहिर की कि बब्बू से पकड़ा गया मीट किसी जंगली जानवर (सांबर आदि) का है तथा इसकी जांच के लिए सैंपल लैब भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ बनती कार्रवाई शुरु कर दी गई है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here