जल बचाकर पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाएं:संजीव अरोड़ा

-प्रधान मोदगिल की अगुवाई में जल बचाने हेतु लोगों को जागरुक करेगी होशियारपुर वैल्फेयर सोसायटी-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गर्मियों का मौसम शुरु होने वाला है तथा इस मौसम में सबसे बड़ी मांग पानी की होती है तथा यही वो मौसम है जब लोगों को पानी की किल्लत का सामना भी करना पड़ता है। ऐसे में हमारा यह फर्ज बनता है कि हम जल बचाकर पर्यावरण और मानवता के प्रति अपने फर्ज को निभाएं। उक्त बात होशियारपुर वैल्फेयर सोसायटी के चेयरमैन एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा ने सोसायटी की बैठक में विशेष तौर से भाग लेते हुए उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कही। संजीव अरोड़ा ने कहा कि हमें पानी बचाने की आदत को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए तथा अगर हमारे आसपास कोई पानी की बर्बादी करता है तो उसे समझाना भी हमारा कर्तव्य है। उन्होंने सदस्यों से आह्वान किया कि वे जल बचाने हेतु खुद पहल करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।
इस मौके पर प्रधान तरसेम मोदगिल ने कहा कि सोसायटी का प्रत्येक सदस्य जम बचाव को जीवन का अभिन्न अंद बनाएगा तथा इसके प्रति लोगों को भी जागरुक किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने घरों की छतों पर पक्षीयों के लिए पानी के कटोरे भर कर रखें। उन्होंने जिला प्रशासन से भी अपील की कि वे आवारा पशुओं के लिए पीने के पानी का प्रबंध करने हेतु कोई योजना शुरु करे ताकि जानवरों को पानी के लिए भटकना न पड़े। अगर प्रशासन ऐसी कोई योजना शुरु करता है तो सोसायटी उसमें पूरा सहयोग करेगी। चेयरमैन व प्रधान की बातों का सभी ने समर्थन करते हुए पानी बचाने हेतु सार्थक कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सचिव कुलवंत सिंह पसरीचा, राजेश बांसल, नीरज सिंगला, नील शर्मा, मनोज तनेजा, राज कुमार मलिक, मिंटू ग्रोवर मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here