वृद्ध आश्रम में लगाया नि:शुल्क मैडीकल चैकअप कैंप

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। गुरु नानक बृद्ध आश्रम देहरीवाल में वेव्ज़ अस्पताल टांडा की टीम द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क सेहत जांच कैंप का आयोजन किया गया। वृद्ध आश्रम के संस्थापक प्रवासी भारतीय दानी जवाहर सिंह पड्डा कैनेडा के दिशा निर्देशों अधीन लगाए गए इस कैंप दौरान डा. लवप्रीत सिंह पाबला, डा.गुरजोत सिंह पाबला, बलविंदर सिंह, प्रभजोत सिंह तथा बलबीर सिंह की टीम द्वारा वृद्ध आश्रम में मौजूद सदस्यों तथा गांव निवासीओं की सेहत की जांच करते हुए दवाईयां दी।

Advertisements

वृद्ध आश्रम के प्रबंधक सेवादार हरविंदर सिंह बसी जजाल के नेतृत्व में आयोजित कैंप दौरान डाक्टरों की टीम ने लोगों को करना वायरस तथा अन्य बीमारियों से बचने के लिए ज़रूरी जानकारी दी। उन्होंने इस दौरान अपने हाथों को साफ़ रखने तथा आसपास सफ़ाई रखने के लिए प्रेरणा दी।

इस दौरान प्रबन्धकों की ओर से डाक्टरों की टीम को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान दीपू देहरीवाल, मनदीप पन्नू, हरविंदर सिंह, पन्ना देहरीवाल, सतीश, रूप सिंह, सरवन लाल, भोलू, विनोद, मुन्ना, अज़रुद्दीन, बलजीत कौर, रजनी देवी, बलबीर कौर, शीला देवी, मंजीत कौर इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here