आम जनता को प्रॉपर्टी व पानी सीवरेज टैक्स के नाम पर लूटना बंद करे निगम: संदीप सैनी

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। आम आदमी पार्टी की एक बैठक पार्टी कार्यालय में शहरी अध्यक्ष अजय वर्मा की प्रधानगी में आयोजित हुई बैठक में आगामी नगर निगम चुनावों को लेकर रणनीति के बारे में चर्चा की गई बैठक में राजीव प्रधान एवं हलका इंचार्ज संदीप सैनी राज्य महासचिव जसवीर सिंह परमार सचिव सतवंत सिंह सियान युवा नेता यशपाल चेची विशेष तौर पर शामिल हुए।

Advertisements

आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर युवा एडवोकेट अमरजोत सिंह सैनी अपने साथियों सहित पार्टी में शामिल हो गए। उनका स्वागत करते हुए संदीप सैनी ने कहा कि ऐसे युवा अपने जोश एवं होश के साथ आने वाले समय में पंजाब की राजनीति को एक नया मोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग ही आम आदमी पार्टी की ताकत है।

उन्होंने कहा कि एडवोकेट अमरजोत सिंह सैनी एवं उनके साथियों का आम आदमी पार्टी में इनको बनता पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। संदीप सैनी ने नगर निगम होशियारपुर की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि बड़े दुख की बात है कि नगर निगम होशियारपुर आम जनता को प्राप्ति एवं पानी सीवरेज के बिलों के नाम पर धमका और लूट रही है जोकि किसी भी कीमत पर बर्दाश्त करने जोग्य कार्य नहीं है। संदीप सैनी ने कहा कि नगर निगम की 5 साल की कारगुजारी सबसे निकम्मी एवं भ्रष्ट कारगुजारियों में गिनी जाएगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आगामी नगर निगम चुनाव अपनी पूरी ताकत एवं जोश के साथ लड़ते हुए नगर निगम को एक स्वच्छ एवं इमानदार काउंसलर देगी ताकि ननद एम का भ्रष्टाचार जड़ से खत्म किया जा सके।

बैठक को संबोधित करते हुए शहरी अध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि आज पंजाब की आम जनता की आम आदमी पार्टी एक आखिरी उम्मीद बचती है जो लोगों का जीवन सच में खुशहाल करेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा शुरू मिस कॉल मुहिम द्वारा मेंबरशिप अभियान को आम जनता का बहुत बड़े स्तर पर समर्थन मिल रहा है। जिससे विरोधी पार्टियों में बेचैनी की झलक साफ नजर आ रही है।

उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि पंजाब के उज्जवल भविष्य के लिए वह पार्टी का तन मन धन से साथ दे। बैठक में वेद विजय भार्गव, मेहर चंद खट्टा, शिंगारा सिंह, राजेश कुमार, पंकज मेहरा, संतोष सैनी, ज्योति, मनदीप कौर, बिंदू, रिटायर्ड कैप्टन हरभजन सिंह, सुरेंद्र वधावन, मनी गोगिया, चंद्र यादव, चरणजीत चन्नी, अजीत सैनी, सोनू, मनोहर लाल, अश्विनी कुमार, अजैब सिंह, कमल कुमार, संजय कुमार, प्रिंस दिगपाल, अंशुमन बाली, गुरविंदर सिंह रंधावा, अमरजीत सिंह, रंजीत सिंह सहोता तथा अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here