फेक आई.डी बनाकर गलत तस्वीरें व जानकारी शेयर करने के आरोप में मनप्रीत पर मामला दर्ज

BERLIN, GERMANY - SEPTEMBER 12: A visitor uses a mobile phone in front of the Facebook logo at the #CDUdigital conference on September 12, 2015 in Berlin, Germany. The world's largest social media network was launched by Mark Zuckerberg and his Harvard College roommates in 2004, and had its initial public offering in February 2012. (Photo by Adam Berry/Getty Images)

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। टांडा के नज़दीकी गांव की एक महिला द्वारा एक लडक़ी की गलत फेसबुक आई.डी बना उसका गलत इस्तेमाल करने वाली महिला पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार एक महिला द्वारा फेसबुक आई.डी बनाकर उसपर गलत तस्वीरें अपलोड की जा रही थी। टांडा पुलिस ने यह मामला एसएसपी होशियारपुर को दी गई शिकायत के आधार पर जांच उपरांत आरोपी महिला के खि़लाफ़ दर्ज किया है।

Advertisements

पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में पीडि़त लडक़ी ने बताया कि किसी द्वारा उसके नाम पर नकली फेसबुक आई.डी बनाकर तथा उसपर उसकी प्रोफाइल फ़ोटो लगाई गई थी। आरोपी महिला द्वारा पीड़ीता की तस्वीरों पर गलत जानकारी शेयर करने के साथ-साथ उसकी ओर से अन्य लोगों को फ्रैंड रिक्वेस्ट भी भेजी जा रही थी। इस संबंधी उसे तब पता चला जब उसके किसी जानकारों ने उसको इस बारे में सूचना दी।

शिकायतकर्ता पीडि़ता ने बताया कि इस मामले के कारण उसे काफी मानसिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। एस.एस.पी. होशियारपुर ने जांच उपरांत मनप्रीत कौर पत्नी परमजीत सिंह निवासी क़दारी चक्क के खि़लाफ़ फेक फेसबुक आई.डी बनाने, उस पर गलत तस्वीरें व जानकारी शेयर करने तथा पीडि़ता को मानसिक रूप से परेशान करने के आरोप में मामला दर्ज कर के अगली कार्यवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here