धार्मिक एवं समाजसेवी संस्थाओं की मदद से जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा खाना

मुकेरियां (द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना वायरस के चलते पंजाब सरकार की तरफ से लगाए करफ्यू के मद्देनजर पिछले कुछ दिनों से घर पर बैठे गरीब परिवारों व जरुरतमंद परिवारों को मुकेरियां शहर की धार्मिक संस्थाए व समाज सेवी संस्थाओं द्वारा प्राचीन शीतला माता एवं शिव मंदिर मुकेरियां में लंगर तैयार कर डीएसपी रविंदर सिंह के नेतृत्व में प्रसाशन के सहयोग से उन परिवारों को घर-घर खाना पहुंचाने का कार्य चल रहा है।

Advertisements

डी.एस.पी.रविंदर सिंह ने बताया कि झुग्गी झोपड़ी व गरीब लोगों की बस्तियों में रोजाना लंगर वितरित किया जा रहा है, एनजीओ से संपर्क किया जा रहा है, शहर व गांवों में रहते गरीब व जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लॉ एंड आर्डर की पूरी पालना हो रही है। इस अवसर पर कमेटी के प्रधान पवन शर्मा, अजय गोरा, प्रदीप वालिया, रिक्की, रविंदर कुमार, सुमन मंगल, ज्योति आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here