डी.एस.पी. ने वलंटियरों व कैमिस्टों के साथ की बैठक

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। कफ्र्यू दौरान दवाईयों तथा राशन की सप्लाई को लोगों के घर-घर तक पहुंचाने के लिए जिला प्रसाशन की ओर से तैनात वलंटियरों के साथ बैठक कर पुलिस अधिकारियों ने निर्देश दिए। इन वलंटियरों के साथ कैमिस्टों तथा राशन दुकानदारों का तालमेल बनाने के लिए आज डी.एस.पी. कार्यालय टांडा में बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगर के समूह केमिस्टों तथा करियाना यूनियन के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया।

Advertisements

जिसमे वॉलन्टीयरों को सप्लाई संबंधी ज़रूरी निर्देश देते हुए जिम्मेवारी दी गई। डीएसपी टांडा गुरप्रीत सिंह गिल ने बताया कि जिला पुलिस प्रमुख गौरव गर्ग के दिशा निर्देशों अधीन युवा वॉलंटिअर की ख़ुद की ओर से समाजसेवा करने की पहलक़दमी के साथ उनका चुनाव किया गया है तथा वह टांडा इलाके में लोगों की माँग के अनुसार कैमिस्टों तथा राशन स्टोरों से दवाईयों और राशन की सप्लाई को लोगों के घर तक पहुंचाएंगे। इस मौके पर थाना मुखी इंस्पैक्टर हरगुरदेव सिंह भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here