करियाना यूनियन ने ज़रूरतमंद लोगों के लिए जिला प्रसाशन को भेंट किया राशन

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। करियाना यूनियन टांडा की टीम ने कोरोना वायरस के कारण पैदा हुए हालातों से निपटने के लिए ज़रूरतमंद लोगों के लिए जिला प्रसाशन को लगभग 1 लाख रूपए का राशन का सामान भेंट किया। उन्होंने प्रधान सोमदत्त पिंकी संगर के नेतृत्व में यूनियन के समूह सदस्यों के सहयोग से राशन सामग्री जिला प्रसाशन होशियारपुर को दी गई।

Advertisements

इस मौके प्रधान पिंकी संगर ने बताया कि वह भविष्य में भी इस मुश्किल की घड़ी में ज़रूरतमंद लोगों के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण देश तथा दुनिया में बने चिंताजनक हालातों का सामना अनुसाशन तथा एकजुट होकर ही किया जा सकता है।

उन्होंने समूह सदस्यों तथा अन्य व्यापारिओं को प्रेरणा देते हुए कहा कि इस मुश्किल की घड़ी में प्रसाशन के निर्देशों के मुताबिक़ अपना सामाजिक सरोकार निभाते हुए ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के काम आया जाए। इस दौरान केवल बत्रा, विवेक पुरी, हेमंत मेनराये, राज कुमार सोंधी, बलराज भंडारी, सुरिंदर सोंधी, जतिंदर नरूला, हनी पुरी, पंकज संगर, रौनकी खुराना, दीपू नय्यर, रिंकू, राजू इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here