श्रध्दा से मनाएं शहीदों के जन्म दिवस, बाद में भी दें सम्मान: संजीव तलवाड़

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारतीयों की रगों में देश भक्ति कूट कूट कर भरी हुई है और हम देश की आजादी के नायकों के दिवस भी बहुत श्रध्दा व धूमधाम से मनाते हैं। यही बात भारत को विश्वगुरू बनाने की ओर अग्रसर करती हैं। परन्तु हम यह दिवस मनाने के उपरांत हमारे इन नायकों की लगी प्रतिमाओं के प्रति असंवेदनशील हो जाते है, जिस से इन प्रतिमाओं के गलों में डाले गए फूलों के हार सूख जाने के कारण अशोभनीय दिखाई देते हैं। उपरोक्त शब्द यूथ डिवैलपमैंट बोर्ड पंजाब के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड़ ने आज स.भगत सिंह के जन्म दिवस के उपरांत उन की शहर में लगी प्रतिमाओं की साफ सफाई के अवसर पर कहे।

Advertisements


इस मौके पर तलवाड़ ने स. भगत सिंह का जन्म दिवस धूमधाम से मनाने वाली संस्थाओं एवं राजनीतिक लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप सभी के प्रयासों से भारत की आजा़दी के नायकों को पूरा सम्मान मिला है और इन से हमारे नौजवानों को देश भक्ति की प्रेरणा मिलती है। उन्होने कहा कि इन नायकों के दिवस बीत जाने के उपरांत इन नायकों के मान सम्मान का भी पूरा ध्यान रखें। इस मौके पर स. भगत सिंह की प्रतिमाओं के गलों से सूखे फूलों के हारों को उतार कर प्रतिमाओं की साफ सफाई की गई। इस अवसर पर हरभजन सिंह, प्रवीण सैनी, लाडी मेहतपुरिया, बिंदर पाल भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here