युवा वर्ग का पथ भ्रष्ट रोकने के लिए धार्मिक कार्य से जोड़ना ज़रूरीः गैंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नई सोच वैल्फेयर सोसायटी (रजि.) द्वारा हिन्दु धर्म को जागृत करने के लिए शुरू किये अभियान के तहत श्री राम मन्दिर रोशन ग्राऊण्ड में श्री हनुमान चालीसा जी का पाठ करने के उपरान्त एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के हिन्दु सगंठनों सहित राम भक्तों ने भाग लिया और शहर में एक विशेष समुदाय के बढ़ने के बारे में चर्चा की गई खासतौर पर विशेष समुदाय द्वारा खोली गई दुकानों जिन पर नामात्र के हिसाब से बेचने वाला समान पड़ा है, लेकिन हज़ारों के हिसाब से किराया देना सोच से परे है। सभी ने एक मत से होशियारपुर निवासियों से अपील की है कि अपनी दुकानें या मकान किराये पर देने से पहले भविष्य में होेने वाले नुक्सान की तरफ ध्यान दें न कि आमदन के साधन पर, क्योंकि यह समुदाय बिना किसी पहचान के शहर में फैल रहा है जिसे रोकना बहुत ज़रूरी है अन्यथा आने वाले समय में पछताना पड़ेगा।

Advertisements

श्री गैंद ने बताया कि पिछले दिनों शान्ति नगर असलामाबाद इलाके में घटी घटना की जांच अभी तक प्रशासन द्वारा की नहीं गई। समुदाय द्वारा की जा रही बैठकों में लव जिहाद, धर्म परिवर्तन सम्बन्धी लोगों के उकसाया जाता है। देखने में आया है कि शहर में इस समुदाय ने कुछ खाने-पीने वाली दुकाने भी खोल रखी है जहां हिन्दु समुदाय के युवा लोगों का पथ भ्रष्ट किया जा रहा है। हिन्दुत्व को कायम रखने के लिए इक्ट्ठे होने की ज़रूरत है। प्रशासन से अपील है कि शान्ति नगर वाला मस्ला जल्द से जल्द सुलझाया जाये नहीं तो संघर्ष किया जायेगा। इस अवसर पर संजीव अरोड़ा जी अध्यक्ष भारत विकास परिषद, सुरेन्द्र राणा जी, राजिन्द्र मोदगिल राम राज्य परिषद, हरविन्द्र कुमार नकड़ा, योगा ऐसोसिएशन, विवेक शर्मा, गऊसेवा, बजरंगी सेना, मुकेश कंवर, नीरज गैंद, संजीव ठुकराल, मईया जी असी नौकर तेरे संघ,एम.एस. तिवारी,  रविन्द्र गुप्ता, योगाचार्य सुभाष नैयर जी, अमन सेठी, अवतार सिंह धालीवाल, सरताज सिंह, पंकज बग्गा, विकास धीर, विपन खुराना आदि राम भगत मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here