कैप्टन सरकार की तरफ से किसानों को बड़ी राहत: डा. राज

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना वायरस के कारण लगे करफ्यू के चलते आम जनमानस प्रभावित हो रहा है, लेकिन फिर भी पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह स्थिति का आंकलनकरके रोजाना कोई न कोई ऐसे फैसला ले रहे हैं जिसके साथ जनता को आने वाली समस्याओं को कम किया जा सके तथा हल किया जा सके। यह विचार डा. राज ने व्यक्त किए।

Advertisements

किसान भाईयों के पक्ष को ध्यान में रखते हुए हाड़ी की कनक की खरीद 15 अप्रैल से शुरू करने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही किसानों की मदद के लिए कंट्रोव रूम बनाए गए हैं। जहां किसान गेंहू की खरीद के बारे तथा खादों, कीटनाशकों, बीजों आदि किसी भी समस्या के बारे तथा और तकनीक संबंधी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

डा. राज ने कहा कि इस कदम के साथ किसान भाईयों को करफ्यू दौरान भी कृषि कार्य में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। डा. राज कुमार उस समय कोरोना टास्क फोर्स के टीम सदस्यों के साथ गांव भाम पहुंते थे तथा उन्होंने कहा कि चब्बेवाल हलके में विभिन्न गांवों में सूखा राशन भेजा जा रहा है तथा लंगर भी लगाए जा रहे हैं, ताकि हर जरूरतमंद परिवार तक भोजन जरूर पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here