सवच्छ भारत के लिए सफाई सेवकों का करें सहयोग: तलवाड़

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। सवच्छ भारत अभियान देश में पूरे यौवन पर है। इस में आम नागरिकों की शमूलियत के साथ साथ ,सफाई सेवकों का योगदान अमूल्य है। उपरोक्त शब्द यूथ डिवैलपमैंट बोर्ड, पंजाब के पूर्व सीनियर वाईस चेयरमैन संजीव तलवाड़ ने वार्ड नंबर 4 में सफाई सेवकों को सम्मानित करने के अवसर पर कहे।

Advertisements

तलवाड़ ने कहा कि शहरी आबादी में अकसर देखने को मिलता है कि लोग सफाई के प्रति ज्यादा सजग रहते हैं। पर जितना योगदान लोगों का सफाई के प्रति होना चाहिए, उतना न होने के कारण सफाई सेवकों को अनथक मेहनत करनी पड़ती है। उन्होने कहा कि पालिथिन के इस्तेमाल, कूड़ा कर्कट की संभाल न करने आदि से शहर का सीवरेज सिस्टम बुरी तरह से प्रभावित होता है।

जिस का सीधा प्रभाव शहर वासियों की सेहत पर पड़ता है और इस मुश्कित का हल करने के लिए सफाई सेवकों को जी जान से मेहनत करनी पड़ती है।इस मौके पर वार्ड नंबर 4 की पार्षद नीति तलवाड़ ने बताया कि सफाई सेवकों के सहयोग से वार्ड ननंबर 4 में सभी सीवरेज लाईनों की सफाई की जा रही है। जिस से लोगों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।

इस मौके पर बेहतर कार्य करने वाले सफाई सेवकों को सम्मान चिन्ह दे कर सम्मानित भी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here