उम्मीदवारों को चुनाव खर्चे जमा करवाने की विधि संबंधी दी सिखलाई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। विधानसभा चुनाव 2017 का चुनाव लडऩे वाले विधानसभा हलकों के उम्मीदवारों को खर्चा जमा करवाने की विधी संबंधी कम-अतिरिक्त जिलाधीश (ज)व चुनाव अफसर इकबाल सिंह संधू की अध्यक्षता में सिखलाई दी गई। श्री संधू ने बताया कि उम्मीदवारों द्वारा किए गए खर्चो संबंधी ई-फाईलिंग भी की जानी है इस लिए ई-फाईलिंग करवाने के लिए चुनाव हलकेवार तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि 24 व 25 मार्च को मुकेरियां व दसूहा, 26 व 27मार्च को उड़मुड़ व शामचौरासी, 28 व 29 मार्च को होशियारपुर व चब्बेवाल, जबकि 30 मार्च को गढ़शंकर विधानसभा हलके समूह उम्मीदवार अपने खर्चे के लेखे की ई-फाईलिंग करवाएंगे। इकबाल सिंह संधू ने कहा कि अगर कोई उम्मीदवार अपने खर्चे के लेखे की करवाई गई ई-फाईलिंग में कोई दरुस्ती करवाने चाहते हो तो वह 31 मार्च को करवा सकते है। उन्होंने कहा कि भारत चुनाव कमिशन की हिदायतों पर समूह उम्मीदवारों द्वारा चुनावों का नतीजा घोषित होने से 30 दिनों में 10 अप्रैल 2017 तक अपने चुनाव खर्चे का लेखा जिला चुनाव कार्यालय में जमा करवाए जाने है। इस लिए जिला प्रशासन द्वारा यह फैसलीटेशन ट्रेनिंग रखी गई थी। आज के सिखलाई प्रोग्राम दौरान सतीश नंद, विपन अग्रवाल द्वारा विशेष तौर पर ट्रेनिंग दी गई। इस मौके पर तहसीलदार चुनाव करनैल सिंह,सुखदेव सिंह के अलावा राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि हाजिर थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here