सरकारी पॉलीटेक्निकल कालेज में शहीदों को समर्पित रक्तदान कैंप लगाया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। देश के महान शहीदों को समर्पित एक रक्तदान कैंप पंडित जगतराम सरकारी पॉलिटेक्निकल कालेज होशियारपुर में ब्लड बैंक सिविल अस्पताल होशियारपुर के सहयोग से लगाया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल रचना कौर ने विद्यार्थियों को खूनदान के महत्व के बारे में बताया और जिला स्वास्थ और परिवार भलाई विभाग का कालेज में ऐसे खूनदान कैंपों के संबंध में सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया। रचना कौर ने कालेज में चलाए जा रहे विभिन्न क्लबों के मैंबरों द्वारा विद्यार्थियों को समाजिक और नैतिक सिद्धांतों के प्रति जागरुक करने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते कहा कि कालेज लंबे समय से खूनदान द्वारा सैकड़ों जरुरतमंदों की सेवा कर चुका है।

Advertisements

कालेज के रैड रीबन क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कनवीनर बहादुर सिंह सुनेत ने विद्यार्थियों को कहा कि खूनदान और अंगदान किसी भी अन्य तरह के दान के मुकाबले में बहुत ही अनौखा व महत्वपूर्ण है। इस मौके पर सिविल अस्पताल से आए ब्लड बैंक इंचार्ज डा. अमरजीत ने विद्यार्थियों में खूनदान के लाभ और नशों के बुरे प्रभावों संबंधी जागरुकता पैदा करने का संदेश दिया। कालेज के रैड रीबन क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सदस्य प्रो. पंकज चावला ने कहा कि ऐसे कैंपों के साथ विद्यार्थियों में जागरुकता आएगी तथा वह अच्छे समाज की संरचना में अपना योगदान डाल सकेंगे। इस कैंप में लगभग 50 वालंटियरों और कालेज के स्टाफ द्वारा खूनदान किया गया। इस मौके पर अवतार चंद, किशन पाल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here