श्रीराम चरित मानस प्रचार मंडल ने पल्स पोलियो मुहिम में लगे कर्मियों व वालंटियरों को सराहा, प्रदान की रिफ्रैशमैंट

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पल्स पोलियो अभियान में कार्यरत वालंटियरों का आभार प्रकट करने हेतु श्री राम चरित मानस प्रचार मंडल के अध्यक्ष हरीश सैनी व अन्य पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर में स्थापित पोलियों बूथों का दौरा किया। सामाजिक कार्यकर्ता डा. अजय बग्गा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग व सामाजिक संगठनों द्वारा भारत को पोलियो मुक्त रखने हेतु सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

Advertisements

उन्होंने कहा 0-5 वर्ष तक की आयु के जो बच्चे आज पोलियो बूथ पर किसी कारण नहीं आये उनको वालंटियरों द्वारा 11 व 12 मार्च को घर-घर जाकर पोलियो रोधी दवा की खुराक देगे। डा. बग्गा ने कहा कि भारत को पोलियो मुक्त करवाने व पोलियो मुक्त रखने में वालंटियरों के योगदान को समाज सदैव याद रखेगा। डा. बग्गा ने बतया कि भारत सहित दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र को पोलियो मुक्त क्षेत्र घोषित किया जा चुका है। मगर 2017 में पाकिस्तान व अफगानिस्तान में पोलियो के 22 केस सामने आने से पोलियो वायरस का भारत में प्रवेश का खतरा बना हुआ है। 2018 में भी अफगानिस्तान में 3 पोलियो केस सामने आ चुके है।

एन.डी.ओ. की तरफ से 80 बूथों पर कार्यरत 320 वालंटियरों को रिफ्रैशमैंट भी बूथों पर जाकर प्रदान की गई। इस अवसर पर डा. लखवीर सिंह इंचार्ज पुलिस लाईन अस्पताल, संदीप शर्मा, जगदीश पटियाल, महिंदरपाल गुप्ता, जे.पी. कश्यप, एस.पी. गौतम, टी.आर. वर्मा, जे.के. शर्मा, रमन वर्मा, महेश कुमार तथा रमन खन्ना सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here