गिलजियां व डी.एस.पी .गिल ने सरकारी कॉलेज में ईमानदारी की दुकान का किया उदघाटन

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। ज्ञानी करतार सिंह यादगारी राजकीय कॉलेज टांडा में स्टूडेंट्स के लिए ईमानदारी की दुकान के नाम से एक काउंटर खोला गया। प्रिंसीपल राजिंदर कौर की अगुवाई में हुए समागम में मुख्या अतिथि कांग्रेस नेता जोगिंदर सिंह गिलजियां और डी .एस .पी . गुरप्रीत सिंह गिल ने दूकान का उद्धघाटन किया। इस मौके प्रिंसीपल राजिंदर कौर ने मुख्या मेहमानो को बताया के शुरू की गई इस ईमानदारी की दुकान का उदेश्य स्टूडेंट्स में ईमानदारी, भरोसा और विशवास पैदा करना है। उन्होंने ने बताया की कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट पोलिटिकल साइंस विभाग के सहयोग से चलाई जाने वाली इस दुकान में स्टूडेंट्स की ज़रुरत का सामान एक काउंटर पर रेट लिस्ट के साथ लगा दिया गया है यहाँ से स्टूडेंट्स खुद अदायगी कर सामान ले सकते हैं।

Advertisements

इस अवसर पर नायब तहसीलदार मंजीत सिंह ,नगर कौंसिल प्रधान हरी कृष्ण सैनी, प्रोफ. रजना गुप्ता, प्रोफ तेजविंदर चीमा, प्रोफ शैफाली, प्रोफ राजेश, प्रोफ दक्ष सोहल अवतार सिंह खोखर, गुरसेवक मार्शल, राजेश लाडी, सुरिंदरजीत सिंह बिल्लू, राकेश बिट्टू, प्रोफ राज कुमार, रंजना, परविंदर कौर, चौधरी भूपिंदर सिंह, शशि बाला, सुखविंदरजीत सिंह झावर, हरदीप साबी, राजिंदर सिंह दीप, प्रोफ गुरमीत सिंह, रविंदरपाल सिंह गोरा, पिंकी संगर, जीवन कुमार बबली, मनी शहबाज़पुर, देस राज डोगरा, गुरमुख सिंह नामधारी, सतपाल सिंह सत्ती, ए एस आई लखविंदर सिंह और परमिंदर सिंहके इलावा कॉलेज का पूरा सटाफ मौजूद था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here