सोनालीका ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री ने 100 पी.पी.ई. किटें स्वास्थ्य विभाग को भेंट की

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने और इसकी रोकथाम में सरकार व जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों में होशियारपुर स्थित सोनालीका ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री (इंटरनैशनल ट्रैक्टर) की तरफ से भरपूर योगदान डाला जा रहा है। ग्रुप की तरफ से जहां सेनेटाइजेशन के लिए मशीन इंस्टॉल करवाई गई है वहीं कोरोना की रोकथाम के लिए जरुरी सामान भी स्वास्थ्य विभाग को दिया जा रहा है।

Advertisements

 

murliwala

इसी कड़ी के तहत सोनालीका की तरफ से सिविल अस्पताल में 100 पी.पी.ई. किट्स भेंट की गईं। इस अवसर पर सोनालीका की तरफ से पहुंचे रजनीश कुमार संदल ने यह किटें सिविल सर्जन डा. जसवीर सिंह को सौंपी। इस अवसर पर एस.एम.ओ. डा. जसविंदर, डी.एम.सी. डा. सतपाल गोजरा, डा. सर्वजीत सिंह, डा. सैलेश कुमार एवं अन्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here