रिपोर्ट: रमन शर्मा-
तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़)। शेरे-ए-पंजाब सेवा सोसायटी तलवाड़ा की तरफ से दस्तार सिखलाई कैंप प्रधान अरविंदर सिंह पांधा की अगुवाई में आयोजित किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लेकर दस्तार बांधने की सिखलाई प्राप्त की। इस दौरान तरनदीप सिंह खालसा और गुरप्रीत सिंह पांधा ने सिखलाई दी। कैंप का समापन पर कैंप में भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाणपत्र भी दिए गए। इस मौके पर आए हुए मेहमानों का सोसायटी की तरफ से धन्यवाद
किया गया। इस अवसर पर प्रधान अरविंदर सिंह पांधा ने कहा कि बच्चों को अपने धर्म और संस्कृति से जोडऩे के लिए सोसायटी द्वारा समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ताकि बच्चे सिखी के और गुरुवाणी के साथ जुडक़र अपना जीवन सिद्धांतों के तहत जीएं। उन्होंने कैंप में भाग लेने वाले बच्चों को धर्म का अनुसरन करने की प्रेरणा की। इस मौके पर गुरप्रीत सिंह पौंटी, दविंदरपाल सिंह सेठी, सौढी सिंह, सरबजीत सिंह, पवन कुमार हैप्पी, इशप्रीत सिंह, बलजीत सिंह आदि मौजूद थे।