जनता की सुरक्षा को हमेशा तैनात रहने वालों पर हमला निदंनीय: अश्विनी छोटा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जनता की सुरक्षा के लिए हमेशा तैनात रहने वाले पुलिस मुलाजिमों पर हमला करना अति निंदनीय अपराध है। उक्त बात प्रसिद्ध समाज सेवक अश्विनी छोटा ने सुबह पटियाला में एक मंडी में तैनात पुलिस मुलाजिमों पर कुछ लोगों द्वारा हमला करने की सख्त निंदा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आजकल कोरोना वायरस के चलते यहां लगभग सारा देश अपने घरों में है लेकिन पुलिस मुलाजिम अपने परिवारों को छोड़ कर जनता की सुरक्षा के लिए इस समय ड्यूटी पर तैनात रहते है।

Advertisements

-प्रशासन को सख्त से सख्त कार्यवाई करके मुलाजिमों का बढ़ाना होगा मनोबल

उन्होंने कहा कि सुबह हुए घटनाक्रम में पुलिस मुलाजिमों की आखिर क्या गलती थी कि उन पर कातलाना हमला करते हुए एक पुलिस मुलाजिम का हाथ तक काट डाला। उन्होंने तो केवल अपनी ड्यूटी निभाते हुए कार चालकों से कफर्यू पास ही मांगा था ताकि सरकार की हिदायतों का पालन हो सके तथा कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। इस मामले को सरकार को अति गंभीरता से लेते हुए उन लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई करनी चाहिए ताकि मुलाजिमों का मनोबल बरकरार रहे और वह पूरी तनदेही से अपनी ड्यूटी पर तैनात रहे। उन्होंने जनता को भी इस कठिनाई भरी दौर में प्रशासन व पुलिस मुलाजिमों का सहयोग करना चाहिए इसमें उनका कोई अपना मनोरथ नहीं है बल्कि मानवता की सेवा व रक्षा के लिए उनका सहयोग करना अति जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here