धन गुरु राम दास जी लंगर सेवा पुरहीरां कोरोना आपदा में कर रही सराहनीय कार्य: अविनाश खन्ना

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। धन गुरु रामदास जी लंगर सेवा पुरहीरां की तरफ से कोरोना आपदा के दौरान रोजाना डेढ़ लाख जरुरतमंद लोगों तक लंगर पहुंचाकर मानवता की सेवा करना अति सराहनीय है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के दिशानिर्देशों पर आज होशियारपुर में चल रहे धन गुरु रामदास जी लंगर सेवा पुरहीरां के प्रबंधक गुरलियाकत सिंह बराड़ को कोरोना आपदा के समय प्रशंसनीय कार्य करने के लिए कोरोना वारियर प्रशंसापत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर खन्ना ने गुरु रामदास लंगर सेवा पुरहीरां के सरपरस्त बाबा मनजीत सिंह व भाई गुरदीप सिंह (अमेरिका) का धन्यवाद करते हुए कहा कि होशियारपुर जैसे इलाके में ट्रस्ट द्वारा इतनी विशाल लंगर सेवा रोजाना करना इलाके की जरुरत है।

Advertisements

 

murliwala

खन्ना ने रोजोना डेढ़ लाख लोगों को भोजन करवाने पर कोरोना वारियर प्रशंसा पत्र भेंटकर किया सम्मानित
उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि गुरु रामदास लंगर सेवा पुरहीरां होशियारपुर के साथ-साथ पूरे दोआबा क्षेत्र के अलावा रोपड़, गुरदासपुर, पठानकोट व पी.जी.आई. आदि में भी रोजाना अपनी लंगर सेवा पहुंचाकर मानवता निभा रहा है। श्री खन्ना ने कहा कि भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा इस आपदा की घड़ी में अलग-अलग क्षेत्र में अपना योगदान देने वाले संगठनों को कोरोना वारियर की प्रशंसा पत्र से नवाजा जा रहा है ताकि इस आपदा की घड़ी में इनके काम करने के हौंसले को बढ़ाया जा सके। श्री खन्ना ने धन गुरु राम दास जी लंगर सेवा पुरहीरां के मुख्य प्रबंधक गुरलियाकत सिंह बराड़ व अन्य ने श्री खन्ना को संस्था द्वारा सेवा कार्य को करने के लिए लगए गए प्रोजैक्ट दिखाया और लंगर की तैयारी व वितरण की विस्तृत जानकारी दी। श्री खन्ना ने सारा प्रोजैक्ट देखने के बाद खुशी व्यक्त करते हुए वहां सेवा कर रहे सेवादारों व प्रबंधकों को इस आपदा की घड़ी में जरुरतमंद लोगों तक लंगर वितरण की निष्काम सेवा करने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि धन गुरु रामदास जी लंगर सेवा पुरहीरां जैसी संस्थाओं के कारण ही आज इस आपदा की घड़ी को देश आगे बढक़र कोरोना जैसी आपदा का सामना सफलतापूर्वक कर रहा है। इस अवसर पर श्री खन्ना ने आज बैसाखी के शुभ अवसर पर खालसा पंथ की सरजना दिवस की समूह देश वासियों को बधाई दी। इस अवसर पर डा. रमन घई व एडवोकेट नवजिंदर बेदी भी उनके साथ मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here