प्रिं. ललिता ने ऐप के माध्यम से की अध्यापकों से मीटिंग, बच्चों को कोरोना के प्रति जागरूक करने की दी हिदायत

logo latest
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी होशायरपुर में सुबह 10 बजे प्रिं. ललिता रानी की अगुवाई में करीब 60 अध्यापकों टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ की जूम ऐप द्वारा बैठक की गई। इस दौरान प्रिंसिपल ललिता रानी ने सभी अध्यापकों को वैशाखी पर्व की बधाई दी तथा घर पर रहकर ही त्योहार मनाने की अपील की। सि मौके पर प्रिंसिपल ने स्टाफ द्वारा आनलाइन माध्यम से बच्चों को बढिय़ा ढंग से पढ़ाने के कार्य की प्रशंसा की तथा इसी प्रकार बच्चों को शिक्षा देते रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अध्यापकों को हिदायत करते हुए कहा कि आज विश्व में फैली महामारी के कारण बच्चों के मनों में भईएक डर बन गया है जिसकों अध्यापकों द्वारा पढ़ाई के माध्यम से ही बच्चों का यह डर कम करना आवश्यक है।
 
इसलिए पढ़ाई के साथ -साथ बच्चों को इस महामारी संबंधी जागरूक करके उनके मन के डर को खत्म करना होगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को घर में रहकर वेस्ट से बैस्ट, व्यायाम शारीरिक गतिविधि तथा अन्य ऐसी ही प्रक्रियाओं में लगाया जाए जिससे उनका समय भी अच्छे ढंग से व्यतीत होगा और कुछ नया सीखने की भावना उनमें उत्पन्न होगी। इस अवसर पर प्रिं. ने आनलाइन दाखिले पर भी खुशी व्यक्त की। इस दौरान समूह अध्यापकों ने प्रिंसिपल ललिता रानी को आश्वास्त किया कि वे बच्चों को आनलाइन शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ शारीरिक गतिविधियों पर भी ध्यान देंगी। इस अवसर पर सुनील शर्मा, बलदेव, गौरव, पवन, तरसेम, पुनीत, भारती, अनीता चावला, नीरू सुमरा,  अमरजीत कौर, अलका, रूबल, नवजोत संधु, अनु नंदा, हरभजन कौर, तरणप्रीत कौर, पंकज, अपराजिता आदि शामिल थी। 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here