डाक्टरों की सुरक्षा को पुख्ता बनाया जाए: डा. राजिंदर शर्मा

-महाराष्ट्र में डाक्टरों पर हमलों के विरोध में प्रदेश भर में डाक्टरों ने काले बिल्ले लगाकर मनाया विरोध दिवस-
होशियारपुर (होशियारपुर)। इंडियन मैडीकल एसोसिएशन होशियारपुर के डाक्टरों ने हाल ही में महाराष्ट्र में डाक्टरों पर हमलों की घटनाओं की निंदा करते हुए काले बैच पहनकर अपना रोष व्यते हुए काला दिवस मनाया। इस मौके पर एसोसिएशन की आपातकालीन बैठक में यह फैसला लिया गया कि राज्य शाखा डाक्टरों पर बढ़ते हमलों के विरोध में राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन और आंदोलन का आयोजन करने के लिए राष्ट्रीय आई.एम.ए. को एक प्रस्ताव भेजा जाएगा। आई.एम.ए. के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजिंदर शर्मा ने इस मौके पर चेतावनी देते हुए कहा कि डाक्टरों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं अत्यंत चिंता का विषय हैं और यह अतत: केवल जनता को नुकसान पहुंचाएंगी। उन्होंने बताया कि आज का दिन पूरे पंजाब में विरोध दिवस के रुप में मनाया गया है। डा. शर्मा ने बताया कि आई.एम.ए. पंजाब राष्ट्रीय एसोसिएशन से प्राप्त अनुदेशों के अनुसार आगे की कार्रवाई करेगी। उन्होंने डाक्टरों की सुरक्षा की मांग की और पंजाब मेडीकॉयर प्रोटेक्शन एक्ट-2008 के तहत हिंसा के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि डाक्टरों पर हमले की घटनाएं रोकने के लिए अगर सख्त कदम न उठाए गए तो भविष्य में संघर्ष के कारण मरीजों को होने वाले नुकसान के लिए डाक्टरों पर हमला करने वाले और सरकार जिम्मेदार होगी।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here