कोरोना त्रासदी में डा. भीम राव की सोच अपनाकर करें जरूरतमंदों की सेवा: सेठ राम

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। नगर कौंसल उड़मुड़ टांडा की सफ़ाई सेवकों की यूनियन पंजाब सफ़ाई मज़दूर फ़ेडरेशन की ओर से आज भारत रत्न डॉ भीम राव अंबेडकर का जन्म दिवस मनाया गया। यूनियन चेयरमैन जसपाल सोनू तथा प्रधान राजिंदर कुमार निक्की के नेतृत्व में शिमला पहाड़ी उड़मुड़ में आयोजित सभा दौरान मुख्य मेहमान फ़ेडरेशन के सलाहकार सेठ राम सेठी तथा कफ्र्यू दौरान सेवाएं दे रहे सफाई सेवकों ने हिस्सा लेते हुए बाबा साहिब की तस्वीर पर फूल मालाएं अर्पित कर उन्हें याद किया।

Advertisements

इस मौके डॉ भीम राव अंबेडकर जी के जीवन फ़लसफ़े के साथ जोड़ते हुए सेठ राम सेठी ने भारतीय संविधान निर्माता डॉ भीम राव अंबेडकर की शिक्षाओं पर चलना समय की मुख्य ज़रूरत बताया तथा कहा कि डॉ बी आर अंबेडकर जी ने समाजिक छुआछूत तथा जातिवाद को ख़त्म करने के लिए बड़े आंदोलन किए तथा अपना सारा जीवन गरीबों, दलितों तथा समाज के पिछड़े वर्ग को ऊंचा उठाने में लगा दिया।

उन्होंने कहा कि समाजिक समानता के लिए किए ऐतहासिक कार्यों के कारण डा. बी आर अंबेडकर का नाम रहती दुनिया तक अमर रहेगा। इस मौके पर मुख्य मेहमान सेठी ने कोरोना वायरस की इस मुश्किल की घड़ी में शानदार सेवाएं दे रहे टांडा ब्रांच के सदस्यों सम्मानित किया। इस मौके परमजीत पम्मा, काला टांडा, धर्मपाल, सोहन लाल, राजिंदर कुमार, रानी, बीना, रमा कुमारी, राणी देवी, आशा कुमारी, मनी, शीतल, हैप्पी, मंगू अहियापुर, रिंका, परमजीत, रूबी, सुखविंदर कौर इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here