कोरोना जंग में जान गंवाने वाले फ्रंटलाइन योद्धाओं को मिले शहीद का दर्जा: डा. राज

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। आज डा. राज कुमार विधायक चब्बेवाल ने एस.एस.पी, कार्यालय होशियारपुर में जहां एक तरफ बीते दिनों कोरोना जंग में संसारिक यात्रा पूरी कर चुके ए.सी.पी. अनिल कोहली को श्रद्धांजलि दी वहीं उन्होंने पंजाब तथा देश में इस जंग के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिस योद्धाओं को सलाम किया। इस मौके पर उन्होंने विशेष तौर पर एस.एस.पी. होशियारपुर की अगुवाई में करफ्यू तथा लोकडाऊन की पालना करवा रही होशियारपुर पुलिस की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सख्ती से करफ्यू लागू किया जाना भी होशियारपुर में पिछले 15 दिनों से कोई पाजीटिव केस न आने का सबब बना है।

Advertisements

कोरोना के साथ जंग लड़ रहे पुलिस कर्मचारियों के लिए हाईड्रोक्सीकलोरोकुइन का किया इंतजाम

डा. राज ने पुलिस विभाग के कोरोना से बचाव के लिए हाईड्रोक्सीक्लोरोकुइन की दवाई विशेष तौर पर मुहैया करवाकर एस.पी. मनजीत कौर को डी.एस.पी. राकेश कुमार, डी.एस.पी सतिंदर चड्ढा व अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की उपस्थिति में उनको सौंपी। इस मौके पर डा. राज कुमार ने एस.एस.पी के नाम लिखी एक चि_ी में इस दवाई का प्रयोग स्पैशलिस्ट डाक्टर की सुपर विजऩ में ही करने की हिदायत की। क्योंकि, इस दवाई के दिल, किडनी, शुगर आदि मरीजों के लिए कुछ हानिकारक लक्षण हैं। इस मौके पर डा. राज कुमार ने पुलिस मुलाजिमों की रक्षा के लिए गलव्ज तथा सैनीटाइजर भी दिए। इस मौके पर डा. राज कुमार ने मांग की तथा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ कर अपनी जान गंवाने वाले ए.सी.पी. अनिल कोहली जैसे योद्धाओं को शहीद का दर्जा देने की तजवीज़ की। डा. राज ने कहा कि समूह भारत में पुलिस विभाग व मैडीकल पैरा मैडीकल स्टाफ की तरफ से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। जिसके लिए हम सारे उनके ऋणि हैं। उन्होंने कहा कि यह मेरी तरफ से पुलिस कर्मियों के लिए एक छोटा सा प्रयास है तथा आगे भी मैं उनकी हर बनती मदद करने के लिए तैयार हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here