लॉक डाउन तक ऊंटों के लिए चारा उपलब्ध करवाएगी गोविंद गोधाम गौशाला : एडवोकेट मरवाहा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़ )। श्रीराम लीला मैदान में मेला लगाए गए आयोजकों की तरफ से लोगों के मनोरंजन के लिए ऊंट भी लाए गए थे, लेकिन लॉक डाउन के कारण मेला शुरु नहीं हो पाया। जिसके चलते आयोजकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मेला न लगने के कारण ऊंटों के लिए चारा तक जुटाने में असमर्थ आयोजकों की बेबसी की किसी द्वारा जिलाधीश को जानकारी दी गई थी। जिलाधीश ने बेजुबान जानवरों की परेशानी को समझते हुए पशु पालन विभाग को निर्देश दिए थे कि ऊंटों के चारे का प्रबंध किया जाए। इस पर पशु पालन विभाग ने गोविंद गोधाम गौशाला प्रबंधकंो एवं नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा से संपर्क किया। 

Advertisements

 

murliwala

इस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए एडवोकेट मरवाहा ने गौशाला की तरफ से ऊंटों के लिए चारे का प्रबंध करवाया। इस मौके पर गौशाला के प्रधान कुलदीप सैनी ने कहा कि गौशाला द्वारा गोविंद गोधाम गौशाला की तरफ से गौशाला व निगम गौशाला के अलावा मांग अनुसार बेसहारा पशुओं के लिए चारे का प्रबंध करवाया जा रहा है। इस अवसर पर एडवोकेट राकेश मरवाहा ने कहा कि जब तक लॉक डाउन चलेगा ऊंटों के लिए चारे का प्रबंध गौशाला की तरफ से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह विपदा का समय है और एक दूसरे के सहयोग से इसे काटना और आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बेजुबान जानवरों की सेवा भी भगवान की सेवा के समान है तथा सभी को मानवता एवं पर्यावरण और पशु पक्षीयों की सेवा के लिए आगे आना चाहिए। जैसा कि शहर की बहुत सारी संस्थाएं इस कार्य में लवगी हुई हैं। इस मौके पर हरीश शर्मा, मोहिंदरपाल, हरमेश शर्मा, सोहन सिंह धामी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here