एएसआई गुलजार सिंह नौकरी से निष्कासित, डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता ने जारी किए आदेश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर के थाना सदर में तैनात ए.एस.आई. गुलजार सिंह द्वारा एक फल/सब्जी के व्यापारी से रिश्वत मामले में सख्त कार्यवाही करते हुए डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता ने गुलजार को नौकरी से निष्कासित करने के आदेश जारी किए हैं। इससे पहले मामले की जांच के निर्देश जारी करते हुए एस.एस.पी. गौरव गर्ग ने गुलजार को सस्पैंड कर दिया था। इस मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए डी.जी.पी. ने उसे नौकरी से निष्कासित करने के आदेश जारी किए हैं। 

Advertisements

 

murliwala

यह आदेश जारी करके उन्होंने कड़े संकेत दिए हैं कि भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एस.एस.पी. गौरव गर्ग ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि न ही पुलिस कर्मियों के साथ किसी तरह का धक्का वर्दाश्त किया जाएगा और न ही पुलिस कर्मियों द्वारा जनता के साथ किसी तरह की धक्केशाही बर्दाश्त की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस समय पुलिस की जिम्मेदारी सबसे अहम है और जनता को कोरोना जैसे संकट से बचाने के लिए सभी कर्मचारी और अधिकारी दिन रात काम कर रहे हैं। इसलिए किसी भी तरह की कौताही के लिए किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा व बनती कार्यवाही को अलम में लाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here