कैमिस्ट एसोसिएशन ने शहर के विभिन्न इलाकों में जरूरतमंदों को बांटे करीब 2500 मास्क

गढ़शंकर(द स्टैलर न्यूज़)। कैमिस्ट एसोसिएशन गढ़शंकर द्वारा ड्रग इंस्पेकटर होशियारपुर बलराम लूथरा के नेतृत्व में शहर के विभिन्न हिस्सों में 2500 से अधिक फेस मासक वितरित किए गए। ड्रग इंस्पेकटर बलराम लूथरा ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण हम सभी को सरकार व प्रशासन की हिदायतों के मुताविक लाकऊाउन व करफ्यू के नियमों की पालना करना अनिवार्य है। इसके अलावा सभी को घर के बाहर फेस मास्क लगाकरक ही निकलना चाहिए।

Advertisements

जिससे हम खुद को अपने परिवार को तथा पूरे देश वासियों को इस कोरोना वायरस से बचा कर कोरोना वायरस को मात दे सकते है। इस मौके पर डा. दलजीत लौंगियां ने ड्रग इंस्पेकटर बलराम लूथरा को अश्वासन दिलाया कि सभी कैमिस्ट विभाग व प्रशासन के निर्देशों पर काम करते हुए समाज सेवा में अहम योगदान डालेगे। इस अवसर पर कैमिस्ट एसोसिएशन गढ़शंकर के अध्यक्ष राजविंदर सिंह राजा, धरमिंदर सिंह लोंगिया, विकास डोगरा, अजय डोगरा, जगमोहन सिंह मनोचा, पुनीत शर्मा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here