श्रद्धालुओं को एहतियात के तौर रखा जाएगा होम क्वारंटाइन, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई: रियात

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि तख्त श्री हजूर साहिब नंदेड़ से वापिस आ रहे जिले से संबंधित श्रद्धालुओं को एहतियात के तौर पर 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र स्थित तख्त श्री हजूर साहिब नंदेड़ में रुके श्रद्धालुओं को पंजाब लाने के लिए पंजाब सरकार की ओर से विशेष पहलकदमी दिखाई गई है।

Advertisements

अपनीत रियात ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से इन श्रद्धालुओं को बसों के माध्यम से लाया जा रहा है व अलग-अलग जिलों के अलावा होशियारपुर जिले से संबंधित श्रद्धालु भी जिले में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर इनके लिए होम क्वारंटाइन बहुत जरुरी है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को हिदायत करते हुए कहा कि होम क्वारंटाइन के लिए विशेष प्रबंध यकीनी बनाए जाएं। इसके अलावा जिला पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि होम क्वारंटाइन संबंधी चैकिंग अभियान भी लगातार जारी रखा जाए व यदि कोई होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ नियमों के मुताबिक कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने श्रद्धालुओं को भी अपील करते हुए कहा कि वे होम क्वारंटाइन को जंप न करें बल्कि घरों में रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here