कैबनिट मंत्री अरोड़ा ने 19 नौजवानों को नियुक्ति पत्र सौंपे

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट:गुरजीत सोनू/मुक्ता वालिया। उद्योग व वाणिज्य मंत्री पंजाब तथा स्थानीय विधायक सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार जहां रोजगार मेलों द्वारा नौजवानों को अधिक से अधिक रोजगार मुहैय्या करवा रही है वहीं स्किल डेवेलप्मेंट सैंटरों में उद्योगों की आवश्यकता अनुसार नौजवानों को ट्रैनिंग देकर अपने पैरों पर खड़ा किया जा रहा है। वे आज मल्टी स्किल डेवेलप्मेंट सेंटर में कोर्स पूरा करके नौकरियों के लिए नियुक्त हुए 19 नौजवानों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस मौके पर उनके साथ विधायक बावा हैनरी भी विशेष तौर पर मौजूद थे। इस के बाद उन्होंने सैंटर से ट्रैनिंग पास करने वाले 5 लडक़ों तथा 28 लड़कियों सहित कुल 33 शिक्षार्थियों को प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए। कैबनिट मंत्री अरोड़ा ने कहा कि राज्य में चल रहे मल्टी स्किल डेवेलप्मेंट सेंटर उद्योगिक क्षेत्र के लिए निपुण्ता प्राप्त कर्मियों की नरसरी साबित हो रहे है। सरकार ने इस प्रयास से जहां नौजवानों को अलग-अलग रोजगारोन्मुखी कोर्स करके अपने पैरों पर खड़े होने का मौका मिल रहा है वहीं उद्योगों को भी सिखलाई प्राप्त नौजवान मिल रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार का पंजाब स्किल डेवेलप्मेंट मिशन उद्योगिक क्षेत्र के लिए एक पुल का काम कर रहा है, इस मिशन के तहत ग्रामीण तथा शहरी नौजवानों को मुफ्त रोजगारोन्मुखी सिखलाई कोर्स करवाए जा रहे है, चाहे वे किसी भी वर्ग से संबंधित है। उद्योग व वाणिज्य मंत्री पंजाब तथा स्थानीय विधायक सुन्दर श्याम अरोड़ा ने कहा कि उद्योगों के लिए निपुण कारीगरों की आवश्यता है तथा नौजवानों को अलग-अलग रोजगारोन्मुखी सिखलाई दे कर निपुण बनाने के लिए मल्टी स्किल डेवेलप्मेंट सैंटर का अहम योगदान है।

Advertisements

-कहा, नौजवानों को अधिक से अधिक रोजगार के मौके मुहैय्या करवा रही है पंजाब सरकार

उन्होंने कहा कि होशियारपुर सहित राज्य के 5 जिलों जालंधर, अमृतसर, लुधियाणा तथा बठिंडा में 5 मल्टी स्किल डेवेलप्मेंट सैंटर चल रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार की दो स्कीमों दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कोशल्या योजना(डी.डी.यू.जी.के.वाई)के तहत शहरी नौजवानों को रोजगारोन्मुखी कोर्स करवाए जा रहे है।उन्होंने कहा कि इन सैंटरों में लड़कियों के लिए भी जरुरत अनुसार टैलरिंग व अन्य कोर्स करवाए जा रहे है ताकि लड़कियों को नौकरियों के साथ साथ अपना काम करने का भी अवसर मिल सकें। इस दौरान उन्होंने मल्टी स्किल डेवेलप्मेट सैंटर से ट्रैनिंग प्राप्त करने के बाद गुरु नानक आटो मोबाइल में नौकरियों के लिए नियुक्त हुए 6 तथा लुमीनस फैक्ट्री गगरेट के लिए नियुक्त हुए 13 नौजवानों सहित कुल 19 शिक्षार्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने रुरल सैंटर दसूहा, बसीजलाल तथा मल्टी स्किल डेवेलप्मेंट सैंटर होशियारपुर की सैल्फ इम्पलाए व वुमैन टैलरिंग कोर्स की 28 शिक्षार्थियों तथा डाटा ऐंट्री के 5 शिक्षार्थियों सहित कुल 33 शिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र भी भेंट किए गए। उन्होंने ट्रैनिंग हासिल करने वाले शिक्षार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने अपने क्षेत्र से संबंधित अधिक से अधिक नौजवानों को मल्टी डेवेलप्मेट सैंटरों के बारे में बताए ताकि अधिक से अधिक नौजवानों को रोजगार के मौके मिल सकें। इस मौके पर फाऊंडर व मैनेेजिंग डायरेक्टर (ए.वी.टी.ई.जी) परमजीत सिंह, डायरेक्टर पुष्पिंदर सिंह, सैंटर इंचार्ज गुरप्रीत सिंह सैणी तथा जिला मोबीलाइजेशन हैड यादविंदर सिंह सहित भारी संख्या में सैंटर के शिक्षार्थी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here