गायक रणजीत बावा पर दर्ज हो धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला: अभिनेता माधव शर्मा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गायक रणजीत बावा ने एक गीत में भगवान शिव के बारे में अपशब्द बोलकर देशवासियों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। जिसके लिए उसे कभी क्षमा नहीं किया जा सकता। सरकार को चाहिए कि प्रदेश व देश का माहौल खराब करने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भडक़ाने का मामला दर्ज किया जाए और सख्त सजा दिलवाई जाए। यह मांग अभिनेता माधव शर्मा ने की। आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में माधव ने कहा कि रणजीत बावा को अपना इतिहास पढ़ लेना चाहिए और उसे यह बात भी समझ लेनी चाहिए कि उसने इसी संस्कृति में जन्म लिया है, जिसके बारे में उसने अपशब्द बोले हैं।

Advertisements

हमारे धर्म ग्रंथों में शिव महिमा का व्याख्यान मिलता है और शिव तत्व से ही दुनिया बनी है। लेकिन अधजल गगरी छलकत जाए वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए रणजीत ने सभी की धार्मिक भावना को आहत किया है, इसलिए सरकार को चाहिए कि ऐसे समय में जबकि लोग कोरोना के कहर से पीडि़त हैं और ऊपर से रणजीत बावा ने माहौल खराब करने का जो काम किया है उसके लिए उसे सजा देने हेतु उस पर मामला दर्ज करे। माधव ने समस्त संस्थाओं से भी अपील की कि वे रणजीत बावा को सजा दिलाने के लिए आगे आएं और उसके गीतों का बायकाट करें। माधव ने यह भी कहा कि गीत में सहयोग करने वालों पर भी कार्यवाही की जानी चाहिए ताकि वे भविष्य में और किसी व्यक्ति को धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले कार्य में सहयोग न करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here