हमें गुरु साहिबान के बताए मार्ग पर चलने का प्रयत्न करना चाहिए: बाबा सुखविंदर

हरियाना (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रीति पराशर। कस्बा हरियाना के निकट लगते गांव कैलों स्थित दरबारे- बाबा- जाहर – पीर भव्य मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष पर बाबा सुखविंदर सिंह की देखरेख में बाबा रशपाल सिंह जी कालरा खुर्द के रक्षक में धार्मिक व सूफियाना मेला करवाया गया। धार्मिक रीति रिवाज के साथ पूजा अर्चना करते हुए चादर, चिराग ,झंडे की रस्म अदा की गई। दरबार के मुख्य सेवादार बाबा सुखविंदर सिंह ने सरबत के भले की अरदास करते हुए बताया हमें गुरु साहिबान द्वारा बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए ।

Advertisements

साथ में कहा कि यह स्थान बहुत पवित्र और शक्तिशाली है जो भी इस दरबार में मनोकामना लेकर आता है वह सदा सुख और खुशी प्राप्त करता है। धार्मिक व सूफियाना गायकी की महफिल में लोक गायक बलजिंदर तुंबे वाला के धार्मिक गीत” नाम जप ले निमानी जिंदे मेरिए नी तो सुसंगत दान करने मिलन गीत पेश किया। इसके उपरांत दिनेश दीपू गायकी वार्ड शायराना अंदाज में मंच संचालन करते हुए दर्शकों को बांधे रखा। इसी मयंत्र. सूफियाना गायकी के क्षेत्र में नामवर गायिका सना जावेद ने अख़ मेरी लड़ गई सोने पीरा के नाम तथा लक्खा व्यवसाय अली में के अलावा अन्य सूफियाना गायकी मैं दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बाबा सतपाल सिंह, अटवाल दरबार के प्रधान पूर्व सरपंच अवतार सिंह ,सरपंच पवनदीप सिंह के लोंग, प्रेम सागर , सोनी बागपुर ,बख्शीश सिंह डडीयाना कला, गुरमेल सिंह भुलाना ,हरदीप सिंह , मनजिंदर सिंह ऑडी गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here