भारत गौरव संस्था भी प्रशासन को सेवाएं देने के लिए तैयार: सांपला

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। संस्था भारत गौरव के उप चेयरमैन संजीव तलवाड़ व महिला विंग की अध्यक्षा नीति तलवाड़ द्वारा श्री हजूर साहिब से आए श्रद्धालुओं की सेवा के लिए प्रशासन से मांगी आज्ञा पर आज संस्था भारत गौरव के चेयरमैन विजय सांपला ने पहल करते हुए भारत गौरव के सभी कार्यकर्ताओं की तरफ से प्रशासन को पत्र लिखकर अपनी सेवाएं देने के लिए आग्रह किया है।

Advertisements

इस संबंध में सांपला के कार्यालय से जानकारी दी गई कि सांपला ने अपने पत्र में लिखा कि निजी शिक्षा संस्थान रयात-बाहरा, होशियारपुर में बनाए गए आईसोलोशन सैंटर में कार्य कर रहे सफाई सेवकों के साथ कुछ लोगों ने अमानवीय व्यवहार किया है, जिस के चलते उन सफाई सेवकों में असंतोष पाया जा रहा है। जिसे देखते हुए संस्था भारत गौरव के उप चेयरमैन संजीव तलवाड़ व महिला विंग की अध्यक्षा नीति तलवाड़ ने समाज में कोरोना के मरीजों की सेवा करने वाले लोगों के प्रति जो भ्रांतियां पाई जा रही हैं, उन्हे खत्म करने के लिए जो कदम उठाया है, हम सब उस की प्रशंसा करते हैं और प्रशासन को आश्वासन दिलाते हैं कि कोरोना महामारी से लडऩे के लिए इस कठिन घड़ी में सहायता के कार्य में भारत गौरव का हर सदस्य सहयोग देने के लिए तैयार है।

सांपला ने कहा कि सरकार, प्रशासन या सामाजिक संस्थाओं को अगर कंहीं भी व्यवस्था ठीक करने के लिए उन की जरूरत हो, तो भारत गौरव के सभी सदस्य समर्पित हैं एवं संस्था के सभी सदस्य हर कोरोना पीडि़त की, विशेष रूप से सिक्ख श्रध्दालुओं की हर संभव सेवा करने के लिए तैयार हैं। प्रशासन जैसै चाहे, संस्था की सेवाओं का सदुपयोग कर सकता है।सांपला ने लोगों से भी अपील की कि वो भी इस नेक कार्य में कोरोना के खिलाफ लडऩे वाले योद्धाओं का हौंसला बनाए रखने के लिए अपना योगदान दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here