कोविड-19 के बावजूद विकास कार्यों की हुई शुुरूआत: डा. राज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। तेज गति से चल रहे पूरे विश्व को कोरोना वायरस ने एक झटके के साथ रोक दिया। आज जहां लगभग सारे विश्व में लोग लाकडाऊन के कारण घरों में बैठने को मजबूर हैं, वहीं सारी व्यापारिक तथा अन्य विकास संबंधी गतिविधियों पर भी पूर्ण विराम लगा हुआ है। परंतु जीवन गतिशील है तथा बहुत दिन हम सारे कामकाज ठप्प करके नहीं बैठ सकते हैं। इस सोच के साथ ही पंजाब सरकार द्वारा करफ्यू में कुछ रियायतें देकर इंडस्ट्री व्यापार तथा सरकारी विकास कार्य भी शुरू किए जा रहे हैं। इन विचारों का प्रगटावा विधायक चब्बेवाल डा. राज कुमार ने किया।

Advertisements

उस समय वह हलका चब्बेवाल में सडक़ों के निर्माण कार्य दोबारा शुरू करवाने के लिए हलके के गांवों के दौरे पर थे। फतहपुर से कांगड़ होते हुए मैली को जाने वाली सडक़ का जायजा लेते हुए उन्होंने सब डिवीजन इंजीनियर तरसेम सिंह तथा ठेकेदार व कामगारों के साथ विचार सांझा किए। डा. राज ने उन्हें कोरोना वायरस के कारण काम करने दौरान संपूर्ण सावधानियां बरतने की तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की हिदायत दी। इस मौके पर डा. राज ने कहा कि कोविड-19 की वजह से विकास कार्यों पर असर पड़ा है तथा आगे भी इन कामों की गति अभी मध्यम ही रहेगी। पर फिर भी वह अपने हलके में अधिक से अधिक काम करवाने की कोशिश करेंगे। हालांकि कोविड ने पंजाब ही नहीं भारत की संपूर्ण अर्थव्यवस्था को धक्का पहुंचाया है। इस मौके पर डा. राज के साथ राजिंदर फतहपुर, सुरिंदर सरपंच कोठी, गुरदीप सरपंच कांगड़ तथा हरी सिंह फतहपुर आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here